लखनऊ। अजीत वर्मा के शानदार 77 रनों की बदौलत अखिल ब्लू ने स्व.सुबोध श्रीवास्तव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के एक फेस्टिवल मैच अखिल रेड को 33 रनों से पराजित कर दिया।
जयपुरिया मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अखिल ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन का मामूली स्कोर बनाया।
इस स्कोर में अजीत वर्मा ने 56 गेंदों में नौ चौके व एक छक्के की मदद से शानदार 77 रन की पारी खेली जबकि प्रियम गर्ग ने 31 रन का योगदान दिया। अखिल रेड की तरफ से मोहम्मद सैफ और अंश ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल रेड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। अंश यादव ने 27,पर्थ ने 22 और मोनू ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन अखिल रेड को जीत नहीं दिला सके।
वहीं अखिल ब्लू की तरफ से शिवा, मोनिंदर और अंकुर ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया जबकि इस अवसर पर पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर ज्ञानेंद्र पांडेय भी मौजूद थे।