जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बिहार के गया में कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी का वायरल वीडियो सामने आया है। कोयले से लदी मालगाड़ी का के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरी ट्रेन खौफनाक ढंग से स्टेशन तक पहुंची है लेकिन हर कोई डर गया और अफरातफरी मची गई। ये हादसा आज सुबह 6.24 बजे बताया जा रहा लेकिन वीडियो अब हुआ वायरल।
ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
‘ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पास बहुत से लोग खड़े हैं, तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म की तरफ मुड़ गई है। वीडियो में पटरी से मालगाड़ी के उतरने का मंजर काफी भयावह दिख रहा है। मालगाड़ी होने के कारण इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
#बिहार के #गया में #मालगाड़ी #ट्रेन #एक्सीडेंट का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल दिल दहला देने जैसा घटना । वायरल वीडियो की हम नही करते पुष्टि। #Live #Bihar #Viral #train #railway #railways #Gaya #ECR pic.twitter.com/taQd71qCgD
— Manoj kumar (@Manojbabul27) October 26, 2022
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो एकदम से डरा हुआ महसूस कर रहा है। अच्छी बात ये रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले कई ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरते रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक करीब 20 किलोमीटर घाट सेक्शन से गुजरने के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ढलना अधिक होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार अधिक थी।