जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबर्न। आयरलैंड ने एंड्र्यू बालबर्नी (62) के अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित मैच में बुधवार को पांच रन से पराजित कर इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका दिया है।
आयरलैंड ने देर से शुरू हुए सुपर-12 चरण के मुकाबले में इंग्लैंड को 158 रन का टारगेट दिया। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने इंग्लैंड को खुलकर खेलने नहीं दिया।
इंग्लैंड की टीम 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। यहां तक कि टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना चुकी थी और मुकाबला जीत सकती थी, लेकिन इसके बाद आई बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मैच शुरू नहीं हो सका।
इस वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिये 14.3 ओवर में 110 रन के स्कोर तक पहुंचना था लेकिन वो पांच रन पीछे रह गया।
इस वजह से आयलैंड ने ये मुकाबला पांच रन से अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड के लिए 62 रन कप्तान एंडी बालबर्नी ने बनाए। इंग्लैंड की तरफ से 3-3 विकेट मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन को मिले, जबकि 2 विकेट सैम कुर्रन को मिले।