जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कर्नाटक के एक मंत्री ने शिकायत लेकर आई महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की BJP सरकार पर निशाना साधा।
स्थानीय मीडिया की माने तो पूरा मामला चामराजनगर जिले के हंगाला गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे और वो इस दौरान सोमन्ना लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने वाले आए थे।
ऐसे में लोगों की भीड़ हद से ज्यादा थी। सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ में शामिल एक महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गइ।
ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
‘ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…
महिला को अपने पास आता देख मंत्री को गुस्सा आ गया है और महिला जैसे ही उनके पैर पडऩे के लिए झुकी मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। पूरा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में भाजपा के मंत्री वी.सोमन्ना के द्वारा फरियाद लेकर आई महिला को थप्पड़ मारना अशोभनीय कार्य।
महिलाओं के सम्मान में, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सत्ता के नशे में चूर अहंकारी मंत्री वी.सोमन्ना पर कार्यवाही की माँग करता हूं। pic.twitter.com/4ChqmLU4lS
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 23, 2022