लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम का हैंडबॉल कोर्ट छोटी दीपावली पर एकदम रोशन हो गया। हैंडबॉल खिलाड़ियों ने आज अपने कोर्ट को दियो, रंगोली और मोमबत्ती से सजाया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ, महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) व विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) सहित अनुराग मिश्रा अन्न्नू (अध्यक्ष, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ) व डा.सुमंत पाण्डेय ( आयोजन सचिव, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ) ने खिलाड़ियों को दियो की रौशनी की तरह अपने खेल की जगमगाहट बिखेरने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस प्रोग्राम का संचालन हैंडबॉल कोच मो.तौहीद ने किया जिनकी अगुवाई में हैंडबॉल प्लेयर्स ने कोर्ट सजाया। इस अवसर पर सलमान चौधरी, आकाश सिंह, सुधीर कुमार, मोहम्मद जाकिर, नंदलाल, प्रकाश सिंह, संजय पाण्डेय, मोहम्मद असद, राकेश भट्ट, गजेंद्र मिश्रा, दिलीप नाग, आलोक मिश्रा व अन्य मौजूद थे