जुबिली न्यूज डेस्क
फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रा है। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर लंबी वेटिंग को देखते हुए आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कन्फर्म सीटें मिल सकेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने जरूरत के हिसाब से यात्रियों के बढ़ते लोड के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
ये ट्रेनें चलेंगी
दिल्ली-पटना (04072/71) 21 और 29 अक्टूबर को दोनों छोर से चलेगी।
नई दिल्ली-पटना (02250/49) 22, 25 और 27 अक्टूबर को दिल्ली से और 23, 26 अक्तूबर व एक नवंबर पटना से चलेगी।
दिल्ली-पटना (04018/17) 28 अक्टूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04058/57) 23 और 26 अक्टूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर 21 और 25 अक्टूबर को दिल्ली से और भागलपुर से 22 व 26 अक्तूबर को चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04064/63) 22 अक्टूबर को दोनों ओर से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04036/35) 28 अक्टूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दानापुर-कोटा (09817/18) 22 और 27 अक्टूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
ये भी पढ़ें-जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू को किस बात का सता रहा है डर?
इस बार यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है। इस बार यात्रियों को घर जाने व आने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें-केदारनाथ में पीएम मोदी की ड्रेस चर्चा में, जानें क्या है खास बात