जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा विश्व खेल जगत में देखने को मिला है। ऐसे में नई सरकार खेलों को लेकर अब पहले से ज्यादा गम्भीर लग रही है। योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी के खिलाड़ियों के पलायन को रोका जाये।
इसके लिए सरकार यूपी में खेलों को लेकर एक रोड मैप तैयार कर रही है ताकि आने वाले वक्त में यहां से किसी भी खिलाड़ियों को दूसरे प्रदेशों का रूख न करना पड़े।
बता दें कि यूपी में खेलों की सुविधाओं का टोटा देखने को मिलता था , इस वजह से यहां के खिलाड़ी यूपी से किनारा कर हरियाणा या फिर पंजाब का रूख करते थे लेकिन योगी सरकार यूपी में खेलों के विकास के लिए ठोस योजना बना रही है। यूपी की पहली स्पोट्र्स यूनिवसिर्टी का निर्माण हो रहा है लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय सलावा में प्रस्तावित है। इस विश्वविद्यालय का माडल ही लोगों को आकर्षित कर रहा है। जानकारी मिल रही है कि खेल विश्वविद्यालय में 1000 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें से 500 सीटें महिलाओं के लिए होंगी। करीब 700 एकड़ की लागत से 90 एकड़ में तैयार होने वाले विश्वविद्यालय कैंपस में पीजी डिप्लोमा से पीएचडी तक की पढ़ाई होगी। बृहस्पतिवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह सहित अन्य खेल अधिकारी मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार को नवनीत सहगल ने खेल विवि के निर्माण कार्यों और लेआउट का प्रस्तुतीकरण देखा। इसको लेकर लंबी चर्चा की गई है। इस दौरान पूर प्रोजेक्ट को देखा गया है और उसकी डिजाइन एवं खिलाडय़िों की दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की गई है।
इसमें ओलंपिक खेलों के साथ मल्लखंभ, खो-खो की ट्रेनिंग दी जायेगी। वहीं यहां फुटबाल, हॉकी एस्ट्रोटर्फ, सिंथेटिक ट्रैक, ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल, शूटिंग रेंज और साइकिल ट्रैक भी हेागा। विश्वस्तरीय कोच प्रशिक्षण देंगे।