लखनऊ। मैन ऑफद मैच सौरभ भल्ला (76) और नूर (54) के अर्धशतकों से हिमालयन क्लब ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीसीसी को नौ विकेट से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मैच में टीसीसी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर बनाया।टीम से विनोद सिंह (39), सुमित गुप्ता (रिटायर्ड हर्ट-35 रन) ही टिक कर खेल सके। उनके अलावा आदिल पाशा ने 19 रन और फख्रू जमा ने 14 रन जोड़े। हिमालयन क्लब से अरविंद मिश्रा और राजेंद्र कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमालयन क्लब ने 18 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
टीम के सलामी बल्लेबाज आदिल खान 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नूर (नाबाद 54 रन, 51 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और सौरभ भल्ला (नाबाद 76 रन, 52 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) ने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट का फाइनल ट्रिपल सेवन क्लब और हिमालयन क्लब के मध्य खेला जाएगा।