जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इस वक्त ब्रिटेन से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महज शपथ लेने के छह हफ्ते बाद ही उनकी कुर्सी चली गई है।
ऐसे में एक बार फिर ब्रिटेन में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। अब बड़ा सवाल है कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा। इसको लेकर एक बार फिर ऋषि सुनक का नाम चर्चा में आ गया है। ट्रस ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री हैं।
इससे पहले 1827 में जॉर्ज कैनिंग 119 दिनों तक प्रधानमंत्री थे। डाउनिंग स्ट्रीट में अपना बयान जारी कर ट्रस ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। कार्यकाल के बीच में ही उनका निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें-लालगंज : बॉक्सिंग चैंपियशिप के लिए TEAM डिक्लेअर
ये भी पढ़ें-Chakki Trailer Out: बिजली विभाग की पोल खोलती फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
ब्रिटेन की मीडिया की खबर के अनुसार एक बार फिर चुनाव होने की उम्मीद लगायी जा हरी है। हालांकि जब तक नया पीएम का चयन नहीं होता है तब तक ट्रस ही पद पर बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड की सियासत में मची हलचल, CM से लेकर स्पीकर तक दिल्ली तलब
लिट ट्रस का उनकी पार्टी के अंदर ही विरोध होने लगा था। एक दिन पहले ही इंटीरियर मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमेन ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।
ट्रस ने भी कहा कि वह अपने वादे पूरी नहीं कर पाईं और उन्होंने पार्टी का विश्वास खो दिया है।यूगव पोल की माने तो टोरी पार्टी के सदस्य बोरिस जॉनसन को फिर से ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनको समर्थन दे रहे हैं। हालांकि ऋषि सुनक का नाम भी चर्चा में है।