लखनऊ। मैन ऑफद मैच अनस खान (44 रन, दो विकेट) की सहायता से लखनऊ क्रिकेट हास्टल (एलसीए हॉस्टल) ने 22वीं दशहरा ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को 68 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
चौक स्टेडियम पर एलसीए हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। अनस खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हए एक छक्का जड़ते हुए 44 रन बनाये। इसके अलावा अक्षत जयसवाल ने 20 और अजय ने 15 रन जोड़े। एलसीए से इब्राहीम रजा और और अंकित ने तीन-तीन जबकि लबीब रजा ने एक विकेट हासिल किए।
जवाब में एलसीए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 रन ही बना सकी। टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही ओर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
एलसीए हॉस्टल से अनस और अमन तिवारी ने दो-दो विकेट हासिल किए। तुषार, जमन और आर्यन को एक-एक विकेट मिला। विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर आर्यन कुमार मौर्या, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंकित पाल और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमन तिवारी चुने गए।