जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर जिसे देखकर हर कोई काफी दुखी हो गया है। दरअसल एक युवक की नाचते-नाचते मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
मामला गुजरात (Gujrat) के दाहोद का है जब एक युवक गरबा करते-करते जमीन पर गिरा और उसकी जिंदगी ख़त्म हो गई। बताया जा रहा है कि उसे दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पल में उसकी जान निकल गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि लाइफस्टाइल में तेजी से आ रहे बदलाव से तनाव, नींद की कमी, पौष्टिक भोजन न लेना और व्यायाम न करना कम उम्र के लोगों में दिल के दौरे का कारण बन रहा है।
इस पूरी घटना से हर कोई शोक में डूब गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर काफी दुखी है।
अभी हाल में ही गणेश पंडाल में नाचते हुए एक कलाकार की मौत हो गई थी । इस पूरी घटना से हर कोई शोक में डूब गया था । स्थानीय मीडिया की माने तो पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का बताया जा रहा था ।
दाहोद में एक कार्यक्रम में डांडिया खेलते–खेलते अचानक युवक की मौत…
अचानक बढ़ रही ये घटनाएं आने वाले किसी बड़े खतरे की घंटी तो नहीं ???#heartattack pic.twitter.com/sFs5X7JMFb— Pooja chaurasiya (@poojach1810) October 17, 2022