जुबिली न्यूज डेस्क
एक तरफ फेस्टिवल सीजन है, तो दूसरी तरफ महंगाई थमने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूध के बाद अब प्याज की बढ़ती हुई कीमतें महंगाई के आंसू रुलाने को तैयार हैं. दरअसल, प्याज की कीमतें कई महीने स्थिर रहने के बाद अब बढ़ने लगी हैं. अक्टूबर की शुरुआत में प्याज का खुदरा भाव 25 रुपये प्रति किग्रा तक था. अब इसका भाव बढ़कर कई जगह 40 रुपये प्रति किलो हो गया है.
बता दे कि प्याज के भाव में बढ़ोतरी का वजह कम सप्लाई को माना जा रहा है. प्याज का थोक मूल्य पहले की तुलना में अब लगभग 40 फीसदी अधिक है. इस कारण अब प्याज का खरीद मूल्य 15 से 30 प्रति किलोग्राम के बीच है. व्यापारियों का अनुमान है कि कीमतों में उछाल तब तक जारी रहेगा, जब तक कि नवंबर के पहले सप्ताह तक ताजा फसल बाजार में नहीं आ जाती.
इतने रुपये हो सकता है महंगा
देश में कई जगह प्याज का खुदरा मूल्य 40 रुपये तक हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि प्याज बहुत जल्द 50 प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हो सकता है. अक्टूबर की शुरुआत में खुदरा बाजार में प्याज 15 से 25 प्रति किलोग्राम के बीच मिल रहा था. प्याज की कीमतों के साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वैशाली ठक्कर ने शादी से 4 दिन पहले मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट से एक और खुलासा
दूध की कीमतें भी बढ़ींं
गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल गोल्ड का रेट 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-‘दृश्यम 2′ का ट्रेलर लॉन्च, विजय को मर्डर के 7 साल बाद भी परेशान कर रही पुलिस