जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 कप शुरू हो गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
वहीं भारतीय टीम ने अपने वार्म अप मैच में ऑस्टे्रलिया को पराजित कर टूर्नामेंट में अच्छी तैयारी करती नजर आ रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर खिलाडिय़ों का एक वीडियो सामने आया है।
जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग देशों के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मिले तो उनकी गर्मजोशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। खिलाडिय़ों ने आगे बढक़र एक दूसरे का एक-दूसरे का स्वागत किया।
मुस्कुराते हुए गले मिले और आगे बढ़ गए। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस समय टी-20 विश्व कप से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के वॉर्म-अप मैच से पहले नेट्स पर शमी और अफरीदी की मुलाकात हुई। शाहीन जब आए तो शमी ने उन्हें आवाज लगाई।
शमी ने कहा, ‘शाहीन भाई कैसे हैं?’ इसके बाद शाहीन गए और शमी से हाथ मिलाया और गले भी लगे।शाहीन ने भी शमी का हालचाल पूछा।
शाहीन ने शमी से कोविड-19 को लेकर कहा, ‘खतम ही नहीं हो रहा था।’ इसके बाद शमी ने हंसते हुए कहा, ‘नंबर दे दे यार’, जिस पर शाहीन भी हंसने लगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों की मुलाकात और बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के बीच में अफरीदी कुछ टिप्स मांगते नजर आते हैं शमी से और शमी उन्हें बहुत अच्छे से समझाते दिखते हैं।
The @T20WorldCup meetup: Stars catch up on the sidelines 🤩#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/J1oKwCDII2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2022
बता दें कि भारत और पाकितस्तान का मुकाबल होने वाला है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों पर नजर होगी। हालांकि रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम इस समय अच्छी लय में नजर आ रही है। जहां एक ओर भारत ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराया तो दूसरी ओर पाकिस्तान ने हाल में तीन देशों की सीरीज में जीत हासिल की है।