Wednesday - 30 October 2024 - 12:41 AM

18 कुत्तों को उतारा मौत के घाट, फिर आरोपी ने किया ये दावा

जुबिली न्यूज डेस्क

आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने 18 कुत्तों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उस पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने ऐसा करने के पीछे बताई वजह…

जानें किसके कहने पर किया ये काम

पुलिस ने बताया, वीरबाबू ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे ऐसा करने का आदेश मिला था। जब इस आदेश के बारे में उससे पूछा गया तो बताया कि चेबरोल गांव के सरपंच और सचिव ने उसे आदेश दिया था कि जहरीला इंजेक्शन देकर इन कुत्तों को मार डालो। उधर, एक साथ बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद डॉग लवर्स संगठनों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तेलंगाना में हुई थी 100 कुत्तों की मौत

इसी तरह साल की शुरुआत में तेलंगाना में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां 100 आवारा कुत्तों की मौत हो गई थी। इनका शव एक गड्ढे में पड़ा मिला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद काफी बवाल मचा था।  यह घटना 27 मार्च को हुई थी। इसके बाद हैदराबाद के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com