Sunday - 27 October 2024 - 10:36 PM

माडर्न कोच फैक्ट्री के 55 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

लालगंज रायबरेली। एमसीएफ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों को माडर्न कोच फैक्ट्री के अधिकारियों ने गोमती इंडोर स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।

कोच फैक्ट्री में ताइक्वांडो की प्रशिक्षिका डिम्पी तिवारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माडर्न कोच फैक्ट्री के 55 खिलाड़ियों को महाप्रबंधक के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव ने कलर बेल्ट बांध कर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अवगत कराते चले सभी खिलाड़ियों की कलर बेल्ट परीक्षा रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डाo अताउर रहमान की देख रेख में सम्पन्न कराई गई थी।

सम्मानित हुए खिलाड़ियों में व्हाइट से येलो बेल्ट में संध्या तिवारी, दिव्यांशी मौर्य , दिव्यांश तिवारी,आशीष सिंह,ईशा जारवाल, हंसिका,वान्या शर्मा,आयुष कुशवाहा,आलोक सिंह, आकृति शर्मा,स्वप्निल शर्मा,आदित्य गुप्ता,आराध्या गुप्ता,अथर्व गुप्ता, मोहम्मद अयान, हर्ष शेर बहादुर ने सम्मान प्राप्त किया वहीं येलो से ग्रीन बेल्ट में प्रिंसी सिन्हा, श्रेया सिंह,अंकिता कुमारी, अनिकेत कुमार,अरायना यादव,प्रशांत कुमार,भूमिका, सूजल कुमार,सुरभि कुमारी,आर्यन कुमार,सुयश शुक्ला,शक्ति सिंह ने तथा ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट में माही यादव ,ज्योत्सना शर्मा, दृश्य भारती,स्वीटी कुमारी, श्वेता कुमारी,अक्षय राज , अमित मीना,आदित्य बाजपेई को बेल्ट बांध कर सम्मानित किया गया वहीं ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट में हर्षित सिंह,कोमल कुमारी,शांभवी, विनायक ओझा, साक्षी रानी ,दिव्या रानी, ताविश राज ,भार्गवी राज,पूर्वी कश्यप,अर्पित कुमार , अविनाश सिंह,आरुषि कुमारी,कोमल, अदिवा सिंह को सम्मान मिला ब्लू वन से रेड बेल्ट में आस्था साहू,तनिष्का गौतम रेड से रेड वन बेल्ट में जी सोनिया, जी सोनाली,लकी वर्मा को बेल्ट बांध का तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरविन्द कुमार ओझा,अर्चना यादव, खुशबू मौर्य ,वीना,रीता ,श्वेता ओझा आदि लोग मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com