जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मोहम्मद शमी के टी-20 world कप खेलने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी के नाम का एलान किया है।
ICC T20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
भारतीय टीम को तगड़ा झटका तब लगा जब टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार उनरी बैंक इंजरी ज्यादा है और बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर पाया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेले लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह नहीं खेल पाए थे। अब बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह की जगह अब कौन होगा टीम इंडिया में उनका विकल्प।
इसके बाद बीसीसीआई ने आखिरकार मोहम्मद शमी के नाम का एलान आज कर दिया है। इससे पहले शमी रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल थे लेकिन अब वो मेन टीम में शामिल हो गए है और ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए है।
एशिया कप में गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में वापस बुलाया गया था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।