लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 व 16 अक्टूबर को चौक स्टेडियम में होगी।
चैंपियनशिप में अंडर-20 पुरुष व महिला, अंडर-18 पुरुष व महिला, अंडर-16 बालक व बालिका और अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में स्पर्धाएं होंगी।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा। इच्छुक एथलीटों को सुबह आठ बजे आयोजन स्थन पर संपर्क करना होगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंडर-20 आयु वर्ग में उम्र 16-11-2002 से 15-11-2004 के मध्य, अंडर-18 आयु वर्ग में उम्र 16-11-2004 से 15-11-2006 के मध्य, अंडर-16 आयु वर्ग में उम्र 16-11-2006 से 15-11-2008 के मध्य और अंडर-14 आयु वर्ग में उम्र 16-11-2008 से 15-11-2010 के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी 19 व 20 अक्टृबर, 2022 को सैफई में होने वाली 56वीं यूपी स्टेट वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी।
चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।