जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली।
पिछले काफी दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती थे लेकिन सोमवार को उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिय। सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देश के बड़े नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी है। उधर अखिलेश यादव उनके शव को मेदांता अस्पताल से लेकर सैफई के लिए निकल पड़े हैं, जहां धरती पुत्र का मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा।
इस बीच खबर आ रही है कि मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई से उनके करीबी दोस्त और सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खान शामिल नहीं हो पायेगे।
दरअसल इसकी वजह से आजम खान की खराब सेहत। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ही उन्हें हार्ट अटैक आया था और बताया जा रहा है कि तब से ही वह अस्पताल में एडमिट हैं।मुलायम सिंह यादव के दायें हाथ की तरह आजम खान को देखा जाता है लेकिन अंतिम विदाई देने के लिए वो नहीं जा सकते हैं क्योंकि जब नेताजी के निधन की खबर तो उन्हें मिली, लेकिन वह पहुंचने में असमर्थ हैं। आजम खान भले ही अखिलेश यादव से नाराज हो गए हो लेकिन उन्होंने कभी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं कहा।
सपा के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी मुलायम सिंह की बेहद भावुक कर देने वाली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव, आजम खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव और आजम खान को गले लगते हुए दिख रहे हैं। मुलायम और आजम बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। अब्दुल्ला ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा कि जिसका जलवा रहेगा हमेशा कमज़ोरों के दिलो में क़ायम, बस उसी का नाम था मुलायम।