जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली।
पिछले काफी दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती थे लेकिन सोमवार को उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिय। सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति।”
पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “मुलायम सिंह यादव ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।”
अमित शाह ने अस्पताल में दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने पर मेदांता अस्पताल पहुंचे अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सामने आयी तस्वीर…
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस ने सोनिया गांधी का शोक संदेश जारी किया। इसमें लिखा गया, समाजवादी विचारों की एक मुख्य आवाज आज मौन हो गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे। उन्होंने कहा, मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
सीएम योगी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है।
उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
Uttar Pradesh government announces three-day state mourning on the demise of veteran politician Mulayam Singh Yadav.
His last rites will be performed with full state honours, says Chief Minister Yogi Adityanath
(Photo from ANI archives) pic.twitter.com/ZOoxBEOmhz
— ANI (@ANI) October 10, 2022
वहीं मायावती ने ट्वीट के जरिए लिखा, “समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आज निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।”
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर पत्र लिखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने ये पत्र अखिलेश यादव को लिखा है।
हरियाम के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया।उन्होंने कहा कि, अभी 3 दिन पहले ही मैंने उनसे अस्पताल में जा कर मुलाकात की थी. उनकी हालत तब भी नाजुक थी। उनके निधन से बहेद दुख हुआ भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।