जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) जनता के दिल में उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अभी तक वहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलता था लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) भी धमाकेदार इंट्री मारती नजर आ रही है।
इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर जनता के बीच जा रहे हैं लेकिन अब जो खबर आ रही है वो खुद केजरीवाल को भी परेशान कर सकती है। दरअसल गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने देश के पीएम को लेकर इसमें ‘नीच किस्म का आदमी’ तक कह डाला है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बीजेपी के समर्थकों का गुस्सा सातवे आसमान जा पहुंचा है। हालांकि, jubileepost.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
गोपाल इटालिया ने क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले गोपाल इटालिया को एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहते हुए सुना गया। उन्होंने कहा, “आप नीच किस्म के आदमी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन क्या कभी पहले किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की नौटंकी की है?”
Gopal Italia, Kejriwal’s right hand man and AAP Gujarat’s President, stoops to Kejriwal’s level, calls Prime Minister Modi “नीच”।
Using such profanities and abusing Gujarat’s pride and son of the soil is an insult to every Gujarati, who has voted for him and the BJP for 27 years. pic.twitter.com/5J2k8Ibmwv— Amit Malviya (@amitmalviya) October 9, 2022
उन्होंने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों की बात करते हुए कहा कि ‘ये नीच किस्म का आदमी’ यहाँ पर रोडशो कर रहा है और लोगों को ‘C’ बना रहा है। उन्होंने कहा कि ‘C’ का अर्थ लोग समझ ही रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर पूरे भारत को ‘C’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो डिजिटल इंडिया की बातें करते हैं, लेकिन खुद दौड़े-दौड़े दिल्ली से गुजरात वोट देने आते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के लिए 50 सेकेंड के अंदर कई बार ‘नीच’ शब्द का प्रयोग किया।
बता दें कि 2017 में गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर इसी तरह की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। राज्यों से लेकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरे दिन देखने पड़े। हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख अय्यर को माफी मांगनी पड़ी थी।