जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत की तीसरी वरीय दिया चौधरी और शीर्ष वरीय प्रकाश सरन ने एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश : बालिका व बालक वर्ग में दोहरे खिताब जीत लिए।
गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बालक एकल के फाइनल मुकाबले में प्रकाश सरन ने अपनी चिर परिचित शैली में शानदार खेल दिखाया और विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट में अविजित रहे प्रकाश सरन ने दूसरी वरीय विवान बिदासारिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया।
इसके बाद खेले गए बालिका एकल के फाइनल में तीसरी वरीय दिया चौधरी ने शेरी शर्मा को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-1, 7-5 से हराकर खिताब जीता। इस मैच में में शेरी ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन दिया ने सयंमित खेल व उम्दा ग्राउंड स्ट्रोक के सहारे प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाते हुए विजेता ट्राफी जीत ली।
बालिका युगल फाइनल मुकाबले में एकल की प्रतिद्वंदी रही दिया चौधरी और शेरी शर्मा जोड़ी बनाकर उतरी। इस जोड़ी ने अलीना फरीद और श्रावस्ती कुंडालिया की जोड़ी को सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराया।
बालक युगल फाइनल बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका जिसके चलते फाइनल में पहुंची जोड़ियों को आयोजकों ने संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।
द बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला यूपी सानिध्य धर द्विवेदी और वंशराज जलोटा की जोड़ी बनाम प्रकाश सरन और शौर्य भारद्वाज की जोड़ी के मध्य खेला जाना था जिसे बारिश की बाधा के चलते दो बार रोक देना पड़ा। मुकाबले में पहला सेट शौर्य व प्रकाश की जोड़ी ने 6-2 से जीता जबकि दूसरा सेट 4-6 से हार गए फिर असमय बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी के एडीजी पीएसी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार ने पुरस्कार वितरित करते हुए यूपी टेनिस एसोसिएशन को शानदार टूर्नामेंट कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना देने के साथ सभी खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बीसीतिवारी, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के साथ टूर्नामेंट रेफरी सोमनाथ मन्ना और समित केसरी भी मौजूद रहे। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रसिद्ध टेनिस कोच अनिल कुमार ने किया।