Monday - 28 October 2024 - 10:29 AM

आदिपुरुष को लेकर नहीं थम रहा बवाल, अयोध्या से लेकर महाराष्ट्र तक बैन करने की उठी मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर बॉयकाट एक चलन सा हो गया है। कई फिल्मों के बॉयकाट के बाद अब फिल्म आदिपुरुष भी विवादों में घिर गई है। फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों के हुलिए की वजह से अब इस फिल्म का चौतरफा विरोध होने लगा है. यूपी से लेकर एमपी तक हो रहे इस फिल्म के विरोध के बीच अब महाराष्ट्र में भी आदिपुरुष फिल्म पर बैन की मांग उठी है. इसी बीच अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

बता दे कि भाजपा विधायक राम कदम ने ट्वीट कर कहा, ‘आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र की भूमि पर प्रदर्शित नहीं होने देंगे. आदिपुरुष फिल्म में फिल्म निर्माताओं ने एक बार फिर ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए, हमारे देवी-देवताओं का विडंबन करके कराड़ों हिंदू लोगों की श्रद्धा और आस्था को आहत किया है. अब समय आ गया है… केवल माफीनामा या विडंबन का. उन्होंने आगे कहा ‘दृश्य काट-छांट से काम नहीं चलेगा. ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए इस प्रकार की किसी भी फिल्म को आजीवन पूरी तरह से बैन किया जाए और जिम्मेदार लोगों को भी पूरी तरह से इस इंडस्ट्री में काम करने से कुछ साल के लिए बैन कर दिया जाय…ताकी भविष्य में कोई भी ऐसी हिम्मत ना करे..’ बता दें कि इससे पहले भाजपा के फायरब्रांड नेता और उन्‍नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है.

यूपी में भी फिल्म के खिलाफ चेतावनी

इधर, उत्तर प्रदेश के संभल में विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने फिल्‍म के ‘टीजर’ में भगवान राम, लक्ष्‍मण और रावण जैसे किरदारों के फिल्‍मांकन के तरीके विरोध जताते हुए आगाह किया है कि फिल्‍म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बुधवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है.

जानें क्यों हो रहा फिल्म को लेकर विवाद

बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का 1.46 मिनट का टीजर अयोध्या में रविवार को जारी किया गया. इसके फौरन बाद विवाद खड़ा हो गया. फिल्म में भगवान राम का किरदार ‘बाहुबली’ के अभिनेता प्रभास निभा रहे हैं, जबकि 10 सिर वाले रावण की भूमिका में सैफ अली खान हैं. इसमें लंकेश की दाढ़ी है, उसकी उग्र आंखें हैं, जिससे वह बर्बरता का अवतार लगता है. इस वजह से कई लोगों ने फिल्म निर्माताओं को रावण का ‘इस्लामीकरण’ करने के लिए आड़े हाथों लिया.

ये भी पढ़ें-ये हैं मौत का VIDEO ! शांत नदी में अचानक आया सैलाब और फिर मच गई चीख-पुकार

वहीं, फिल्म में हनुमान के किरदार की दाढ़ी है और उनकी मूंछे नहीं हैं तथा उन्होंने चमड़े से बनी पोशाक पहनी है. इसे लेकर भी लोगों ने आलोचना की है. हैशटैग ‘बॉयकॉट आदिपुरुष’ और ‘बैन आदिपुरुष’ के सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने के साथ ही, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने चेतावनी दी कि अगर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-गांबिया में ये चार कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com