जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक है. मेदांता अस्पताल ने सपा संरक्षक मुलामय सिंह यादव की तबीयत को क्रिटिकल बताते हुए कहा कि उन्हें सीसीयू यानी ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ से आईसीयू में दोबारा शिफ्ट किया गया है.
मेदांता अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी नाजुक है और उन्हें अस्पताल के आईसीयू यानी इंटेसिंव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है. यहां एक्सपर्स्ट डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
शिवपाल यादव फिर पहुंचे
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को देखने शिवपाल यादव भी अस्पताल पहुंचे हैं. इससे पहले मुलामय सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव, पुत्रवधू डिंपल यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें-2024 से पहले BJP उठाने जा रही यह बड़ा कदम, जानें टीम नड्डा का ‘मास्टर प्लान’
अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़
फिलहाल, समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की अपील के बावजूद मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पर तमाम समर्थक पहुंच रहे हैं. सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव भी मेदांता पहुंचे हैं. आम समर्थकों के साथ ही सपा के तमाम दिग्गज नेता, विधायक और सांसद भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. जबकि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही धर्मेंद्र यादव ने पहले भी अपील की थी कि कम से कम लोग अस्पताल आएं.
ये भी पढ़ें-मुंबई-बलिया- गोरखपुर जाने वाले यात्री के लिए खुशखबरी, दिवाली-छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने