माध्यमिक विद्यालययी मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायबरेली जिले को दूसरा स्थान। के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित लखनऊ मण्डल की माध्यमिक विद्यालययी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायबरेली जिले की टीम से 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ था।
जिसमे रायबरेली के खिलाड़ियों ने अपनी अच्छी फाइट का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक सहित तेरह पदक जीत कर रायबरेली जिले की टीम को दूसरा मुकाम हासिल कराया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला माध्यमिक विद्यालय खेल सचिव अजय सिंह चंदेल ने मुबारकबाद दी। अजय सिंह चंदेल ने बताया जिले की टीम से डिम्पी तिवारी को टीम मैनेजर तथा अखण्ड दीप सोनकर को कोच बना कर भेजा गया था ।
इस दोनो लोगो के मार्गदर्शन से हमारी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बहुत जल्द इन सभी विजेता खिलाड़ियों को जिले में भी सम्मानित किया जाएगा।
पदक विजेता खिलाड़ियों में
- विनायक सोनी गोल्ड
- दीपक यादव गोल्ड
- सुयश शुक्ला गोल्ड मेडल तथा
- आर्यन सिल्वर
- शौर्य जितेंद्र जाधव सिल्वर
- आदित्य बाजपेई सिल्वर
- अंकित मौर्या सिल्वर
- राहुल राजपूत सिल्वर
- नितिन गौतम सिल्वर
- मनीष मौर्या सिल्वर
- वंश शर्मा सिल्वर
- शिवांश गुप्ता सिल्वर
- अर्पित साहू ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।