UP के खिलाड़ियों ने रविवार को समाचार लिखे जाने तक चार स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य पदक जीते। उत्तर प्रदेश इन खेलों में अब तक 11 GOLD , 10 रजत पदक व सात कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीत चुका है …
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का एथलेटिक्स में पदक बटोरो अभियान जारी रहा। रविवार को उसैद खान ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में रविवार को पुरुष एथलेटिक्स के डेकाथलान में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ नया नेशनल गेम्स रिकार्ड भी बनाया।
उसैद खान ने कुल 7121 अंक हासिल किए। इससे पिछला नेशनल गेम्स रिकार्ड 2002 में हुए नेशनल गेम्स में एम.कुमार ने 6951 अंक हासिल करते हुए बनाया था। ।
इसके अलावा शनिवार देर रात हुई स्पर्धाओं में संचित भंडारी और प्राची सिंह ने रोलर स्पोर्ट्स में उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाये।
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने रविवार को समाचार लिखे जाने तक चार स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य पदक जीते।
उत्तर प्रदेश इन खेलों में अब तक 11 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व सात कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीत चुका है ।
रविवार को उत्तर प्रदेश के जिमनास्टों ने एक स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किए। इसमें सिद्धार्थ वर्मा ने पोमेल हॉर्स इवेंट में स्वर्ण पदक और वाल्टिंग टेबल में रजत पदक जीता। अपने पहले राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर रहे सिद्धार्थ वर्मा ने शनिवार को व्यक्तिगत आल अराउंड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
इसके अलावा जिमनास्टिक में स्टिल रिंग्स इवेंट और पैरेलल बार्स में आदित्य राना ने दो रजत पदक जीते। उत्तर प्रदेश के ही मोहम्मद बॉबी को पैरेलल बार्स में कांस्य पदक मिला।
रोइंग में उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने 2000 मीटर सिंगल स्कल फाइनल में रजत और महिला वेटलिफ्टिंग के 76 किग्रा भार वर्ग में पूनम यादव ने रजत पदक जीता।
शनिवार देर रात रोलर स्पोर्ट्स में में संचित भंडारी ने पुरुषों के इनलाइन फ्रीस्टाइल के स्पीड स्लैम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में प्राची सिंह ने उत्तर प्रदेश को स्वर्णिम सफलता दिलाई।
पुरुष डेकाथलान में उत्तर प्रदेश के उसैद खान ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। उसैद खान डेकाथलान की दो दिवसीय स्पर्धा में कुल 7121 अंक (पहला दिन 3711 अंक, दूसरा दिन 3410 अंक) हासिल करते हुए अव्वल रहे। इस स्पर्धा में राजस्थान क यमनदीप यादव दूसरे व राजस्थान के ही उमेश लांबा तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वेटलिफ्टिंग के 76 किग्रा भार वर्ग में पूनम यादव ने टोटल 205 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की आर.अरोकिया अलिश ने 206 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पंजाब की हरजिंदर कौर 204 वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रही।