जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा में 127 लोगों की मौत की खबर है। इंडोनेशिया की मीडिया की माने तो फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा में कम से कम 127 लोगों की मौत हो है जबकि अब भी कई लोग घायल है।
मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल भी शामिल है। इंडोनेशिया की पुलिस ने माना है कि फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा हुई है। वही समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना ईस्ट जावा की है।
WATCH: Rioting, police violence and tear gas at Indonesian football stadium. At least 129 people killed pic.twitter.com/M2bx0sdN6v
— BNO News (@BNONews) October 1, 2022
समाचार एजेंसी ने बताया है कि ये घटना तब हुई जब ईस्ट जावा के एक फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था और मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे थे। फुटबॉल मैच का नतीजा आया तब मैदान में मैच देखने पहुंचे प्रशंसक आक्रोशित हो उठे। नाराज फैंस फुटबॉल मैदान में घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
BREAKING: At least 127 people killed, 180 injured in riot at football stadium in Indonesia, police say pic.twitter.com/WmuI67yJoi
— BNO News (@BNONews) October 1, 2022
नाराज़ फैंस ने फुटबॉल मैदान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी और जमकर बवाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो पूरा मौहल पूरी तरह से ख़राब हो गया और लोग जान बचाना भी मुश्किल हो गया।
चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा के मुताबिक इस हिंसक घटना में मैदान में ही 34 लोगों की मौत हो चुकी थी। ईस्ट जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा के मुताबिक बाकी 93 लोगों की मौत अस्पताल जाने के बाद दम तोडा।
NEW – Over 100 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia.pic.twitter.com/hGZEwQyHmL
— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022
जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया के ईस्ट जावा स्थित एक स्टेडियम में Persebaya Surabaya और Arema FC के बीच मैच हो रहा था। इस मुकाबले में अरेमा एफसी की टीम को हार मिली थी टीम की हार के बाद आक्रोशित प्रशंसक मैदान में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है।