लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनिल सिंह (44 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से ट्रिपल सेवन क्लब ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमालयन क्लब को 6 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर बनाया। केपी सिंह (45 रन, 43 गेंद, चौके) व अनिल सिंह (44 रन, 45 गेंद, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी की।
हिमालयन क्लब से अविनाश श्रीवास्तव ने दो विकेट हासिल किए। इमरान खान, अरविंद मिश्रा व मुन्ना भाई को एक-एक विकेट मिले। जवाब में हिमालयन क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सका और जीत से 6 रन दूर रह गया।
सोनू स्वरुप (58) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके बाद धीरज अग्रवाल (36) व नूर (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ट्रिपल सेवन क्लब से कपिल शर्मा ने तीन जबकि अनिल सिंह ने दो विकेट हासिल किए। अरुण शर्मा व वरुण श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिले।