जुबिली स्पेशल डेस्क
जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी रार के बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सचिन पायलट बहुत जल्द सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात कर रख सकते हैं। इससे पहले सचिन पायलट ने कल कहा था कि वो अभी दिल्ली नहीं जा रहे हैं और जयपुर में ही हैं।
आलाकमान के फैसले के बाद ही वो फैसला करेंगे लेकिन अब सचिन पायलट के दिल्ली आने पर एक बार फिर कयासों का दौर लगने लगा है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट को लेकर कोई फैसला सोनिया गांधी कर सकती है।
हालांकि सचिन पायलट ने दिल्ली आने पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से बात हुई है। पायलट ने ट्वीट कर इस खबर को असत्य बताया है।
राजस्थान का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस की सरकार अब राजस्थान में अब मुश्किलों में नजर आ रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सचिन पायलट की उड़ान को रोकने का काम कर रहे हैं।
इसका नतीजा ये हुआ कि राजस्थान में कांग्रेस एक बार फिर दो फाड़ में नजर आ रही है।अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे से ठीक पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट ने बवाल काटा लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल सचिन पायलट को रोकने के लिए इस बार जो पासा गहलोत ने फेंका लेकिन अब उनका ये दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है और वो कामयाब नहीं होता दिख रहा है क्योंकि हाईकमान का मूड भांपते हुए विधायकों ने पलटी मारना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कई विधायक सामने आ चुके हैं, जिन्होंने खुलकर मीडिया के सामने कहा है कि पार्टी आलाकमान का हर फैसला उन्हें मंजूर है और पायलट को सीएम बनाए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।