Tuesday - 29 October 2024 - 1:25 AM

Ram Setu Teaser: ‘राम सेतु’ का टीजर रिलीज, शानदार लुक में दिख रहे अक्षय

जुबिली न्यूज डेस्क

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरुचा की मोस्ट अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु का टीजर रिलीज हो गया है. जिसे देखकर दर्शक फिल्म के लिए एक्साइडटेड हो गए हैं. टीजर से पहले अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना पोस्टर रिलीज किया था जिसमें वो एकदम अलग लुक में नजर आए थे. अब टीजर में उनका लुक और एक्शन शानदार लग रहा है. फैंस को ये टीजर बेहद पसंद आ रहा है।

‘राम सेतु’ के टीजर को इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘राम सेतु की पहली झलक…जस्ट फॉर यू. बहुत प्यार से बनाया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा. बताना ज़रूर’. रोमांचकारी टीजर में अक्षय सफेद दाढ़ी और बिखरे हुए लंबे बालों में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. टीजर उनके साथ ही बाकि कास्ट की झलक दिखाई गई है.

यहां देखें टीजर

जानें ‘राम सेतु’ की कहानी 

बता दे कि ‘राम सेतु’ एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जो एक आर्केलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो यह जांचता है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता. फिल्म में अक्षय, नुसरत और जैकलीन के अलावा सत्यदेव कंचरण और एम. नासिर भी हैं.

ये भी पढ़ें-माचिस की तीली दिलाएगी अनचाही प्रेग्नेंसी से छुट्टी, नेपाल जाकर भारतीय महिलाएं…

फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.बता दें कि यह फिल्म अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस में बनी है.

ये भी पढ़ें-1 अक्टूबर से बदल जाएंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड से  शॉपिंग के नियम, जानें सब

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com