जुबिली स्पेशल डेस्क
हैदराबाद। सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) की तूफानी पारी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में रविवार को छह विकेट से पराजित कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टी-20 विश्व कप से पहले भारत की ये जीत काफी अहम मानी जा रही है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रन का लक्ष्य टारगेट दिया था, जिसे भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
हालांकि भारत की शुरुआत काफी खराब रही थी और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल केवल एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये और केवल 17 रन का योगदान देकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल सैम्स ने दो विकेट चटकाये।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत के सहारे टीम इंडिया के सामने तीसरे टी20 मैच में रविवार को 187 रन का टारगेट रखा।
ग्रीन ने 21 गेंदें खेलकर सात चौकों और तीन छक्कों की तूफानी 52 रन की पारी खेली जबकि डेविड ने 26 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 54 रन की अहम पारी खेली।