जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारिया जोरो पर है. ऐसे में मथुरा सीट से दावेदारी को लेकर अभी से ही अटकलों का लगाई जा रही है. ऐसी अटकलें हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं. इस बीच मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रतिक्रिया दी.
हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि कल यहां से राखी सांवत की भी मांग होने लगेगी. दरअसल, हेमा मालिनी ने यह बयान उस वक्त दिया, जब वह राजीव भवन पर दिव्यांगजन को हस्तचालित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं.
लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट
जब मथुरा में सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है, आपका इस पर क्या विचार है तो इसके जवाब में हेमा मालिनी कहती हैं, ‘अच्छा, बहुत अच्छी बात है. मेरा विचार मैं क्या बताऊं. मेरा विचार भगवान के ऊपर है. लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट.’