Wednesday - 30 October 2024 - 6:27 PM

मथुरा से कंगना लड़ेंगी चुनाव? तो हेमा मालिनी ने दी ये प्रतिक्रिया, कहा कल राखी…

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारिया जोरो पर है. ऐसे में मथुरा सीट से दावेदारी को लेकर अभी से ही अटकलों का लगाई जा रही है. ऐसी अटकलें हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं. इस बीच मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रतिक्रिया दी.

हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि कल यहां से राखी सांवत की भी मांग होने लगेगी. दरअसल, हेमा मालिनी ने यह बयान उस वक्त दिया, जब वह राजीव भवन पर दिव्यांगजन को हस्तचालित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं.

लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट

जब मथुरा में सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है, आपका इस पर क्या विचार है तो इसके जवाब में हेमा मालिनी कहती हैं, ‘अच्छा, बहुत अच्छी बात है. मेरा विचार मैं क्या बताऊं. मेरा विचार भगवान के ऊपर है. लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट.’

हेमा मालिनी ने राखी सावंत का लिया नाम 
उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म आर्टिस्ट के पीछे इतना शौक है आपको मथुरा से लड़ाने का. मथुरा के लोग जो सांसद बनाना चाहेंगे, उसको आप बनने नहीं देंगे. आपने सबके दिमाग में ऐसा डाल रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा. आपको केवल फिल्म स्टार ही चाहिए मथुरा में. कल को आप राखी सावंत को भी कहेंगे.
वह भी बन जाएंगी.’ बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा में नई रेल बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मथुरा और वृंदावन के बीच सेवाएं प्रभावी रहेंगी. वहीं जब हेमा मालिनी से अंकिता मर्डर केस पर बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल किया गया तो वह जवाब देने से बचती नजर आईं.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com