जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन के शानदार तरीके से खत्म होने के बाद अब इसके दूसरे सीजन भी शुरू हो चुका हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण इस बार भारत के 6 अलग-अलग शहरों में होने वाला है।
ये शहर कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कट्टक और राजकोट है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम इस लीग की तीन मैचों की मेजबानी कर रहा है। इकाना स्टेडियम में रविवार को मणिपाल टाइगर्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच हुआ। इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने बाजी मारी लेकिन मैच में दर्शकों का टोटा साफ देखा जा सकता है।
हैरानी की बात ये हैं कि इस लीग में आईपीएल की तरह-तरह कई बड़े-बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसके बावजूद दर्शकोमें इस लीग को लेकर कोई उत्साह नहीं है। आयोजकों को उम्मीद नहीं थी कि इकाना स्टेडियम पर दर्शकों का टोटा देखने को मिलेगा। हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि दर्शकों का टोटा दूर करने के लिए स्कूली बच्चों को मुफ्त में मैच दिखाया जायेगा।
इकाना स्टेडियम का खाली मैदान देख आयोजकों ने लीजेंड क्रिकेट लीग में स्कूली बच्चों की मुफ्त एंट्री देने का बड़ा एलान कर दिया है। इसके लिए स्कूली बच्चे यूनीफार्म में अपने आईकार्ड के साथ स्टेडियम में शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा शहर की प्राइवेट क्रिकेट अकादमी और वेटरन क्रिकेटरों को भी स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि यहां पर छह अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है।