जुबिली न्यूज डेस्क
इंडियन टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई। दोपहर से ही सभी कंटेस्टेंट के फिल्म सिटी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। फिनाले का ये एपिसोड अगले हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस बीच अब विनर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीजन 12 का विजेता कौन बना है।
इस कंटेस्टेंट ने जीता शो
‘खतरों के खिलाडी 12‘ के विजेता के रूप में पहले फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू का नाम सामने आया था। अब लेटेस्ट अपडेट है कि स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो को तुषार कालिया ने जीत लिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर तुषार लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के कई फैन पेज से यह साझा किया गया है कि तुषार ने ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि आधिकारिक रूप से अगले हफ्ते ही विजेता के नाम का खुलासा होगा।
फैजल शेख से हुआ फिनाले में मुकाबला
विजेता को दी जाने वाली कार की चाबी के साथ तुषार को देखा गया जिसके बाद इसकी चर्चाएं और जोरों पर चल पड़ीं कि उन्होंने ही शो जीता है। बता दें कि इसका खुलासा तो काफी पहले ही हो गया था कि टॉप 2 में फैजल और तुषार पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें-युवा पर BSP की नजर, मायावती ने भतीजे आकाश को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ये हैं फाइनलिस्ट के नाम
अभी टीवी पर दिखाई गए एपिसोड में 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने हैं। तुषार कालिया पहले ही टिकट टू फिनाले के जरिए फाइनलिस्ट बन गए थे। उनके अलावा रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और फैजल शेख टॉप 4 में पहुंचने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ’ऊंचाई’ का दूसरा पोस्टर, लिखी ये बात