जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। स्थानीय मीडिया की माने तो आचार्य स्वामी धर्मेंद्र सोमवार सुबह राजस्थान के जयपुर में अंतिम सांस ली।
पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस वजह से उनको एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया। राम मंदिर आंदोलन में हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई थी।
प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज बैकुंठधामवासी हो गए। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पूज्य संत का इहलोक छोड़ जाना सर्वसमाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमात्मा से उनकी आत्मा को परम पद प्रदान करने की प्रार्थना है।
ॐ शांति! pic.twitter.com/7fKNqv7eo5
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 19, 2022
हाल में उनकी सेहत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुछ दिन पहले ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इतना ही नहीं बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनको देखने के लिए अस्पताल भी गए थे।
श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज सनातन धर्म के अद्वितीय व्याख्याकार, प्रखर वक्ता और ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत थे, विश्व हिंदी परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में शामिल रहे,1965 के गोहत्या बंद करवाने के आंदोलन के नेतृत्व कर्ता थे, आचार्य महाराज का पूरा जीवन हिंदी, हिंदुत्व और हिन्दुस्थान के उत्कर्ष के लिए समर्पित रहा है।