Thursday - 31 October 2024 - 6:41 PM

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ऐसे मिली बधाईयां

जुबिली न्यूज डेस्क

PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ दिया. पीएम मोदी इस दौरान खुद चीतों की डीएसएलआर कैमरे से तस्वीर लेते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश विदेश से भर-भर के बधाईयां मिल रही है.

कंगना रनौत ने इस अंदाज में दी पीएम मोदी को बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई इंस्टाग्राम के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.’ बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक क्या ही अविश्वसनीय यात्रा है. हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं. आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं… आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए.’

दलाई लामा ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मैंने उन्हें अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थना”

नेपाल के प्रधानमंत्री ने दी पीएम मोदी को बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने पीएम मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी.

मायावती ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ’72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई.’

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को दी बधाई

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा आपकी कुछ चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती है.ॉ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी बधाई

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर, उनकी उम्र की कामना की.

ग्वालियर पहुंचे चीते…

सात दशक बाद चीता भारत में लौट आया है. नामीबिया से विशेष विमान से 8 चीते ग्वालियर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को रिहा करेंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘मेरी कामना है आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी इस अंदाज में बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई.’

अपने नेतृत्व से देश में प्रगति लाए- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया. उन्होंन कहा, ‘पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है.’

मैं आपका जन्मदिन याद रखता हूं- पुतिन

पीएम मोदी से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात के दौरान कहा कि, “रूसी परंपरा है कि हम जन्मदिन से पहले उसकी बधाई नहीं देते हैं इसलिए आज (16 सितंबर) हम आपको जन्मदिन की बधाई नहीं दे सकते हैं.” पुतिन ने मोदी को प्रिय मित्र संबोधित करते हुए कहा कि, “मैं आपका जन्मदिन याद रखता हूं. मैं हर साल मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं.”

देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करे

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही कहा, ‘आप देशवासियों के सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करे’

आपके नेतृत्व में देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो.’

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.’

भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीए मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें, भारत के लिए भगवान का वरदान बताया है.

शहित में आपके विचार भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत- स्मृति ईरानी

पीएम मोदी को बधाई देते हुए स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, देशहित में आपके विचार व कर्मयोगी के रूप में आपका अटल व्यक्तित्व हम करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है.

ये भी पढ़ें-चीतों के लिए कूनो पार्क ही क्यों चुना गया, जानें खासियत

पीएम मोदी की रेत की मूर्ति

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 1,213 मिट्टी के चाय के प्यालों से पीएम मोदी की रेत की मूर्ति बनाई.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े तीन चीते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com