जुबिली न्यूज डेस्क
सरकारी अफसरों की लापरवाही हमेशा देखने को मिलती है। लेकिन इस बार एक ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। जी हां यूपी के कानपुर में 42 लाख रुपए सड़ गए और अफसरों को खबर तक नहीं हुई। इस नुकसान के पीछे की वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप… आएइ जानते है कैसे हुआ…
42 लाख रुपए की करेंसी सड़ गई
दरअसल कानपुर के एक बैंक में 42 लाख रुपए की करेंसी बरसात की सीलन की वजह से सड़ गई और गल गई. सबसे बड़ी बात यह रही कि इसकी भनक अफसरों तक को नहीं लगने दी गई। जब मामला सामने आया तो चार अफसरों पर कार्रवाई हुई और सस्पेंड कर दिया गया है।
चार अफसरों को किया सस्पेंड
बता दे कि इस मामले को अधिकारी इसे छुपा रहे थे, कि कानपुर शहर कि पंजाब नेशनल बैंक पांडू नगर शाखा में करेंसी चेस्ट में रखे गए लाखों रुपए सड़ गए. लेकिन जब आरबीआई के द्वारा जुलाई महीने की ऑडिट किया गया तो पूरा मामला सामने आ गया। इसमें पता चला कि बक्सों में रखे 42 लाख रुपए की करेंसी नोट सीलन से सड़ गए। इस पूरे मामले में वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट इंचार्ज सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें से तीन ऐसे अफसर हैं जो कुछ ही समय पहले पीएनबी की पांडू नगर शाखा में तबादला हो कर आए हैं।
जब आरबीआई ने किया निरीक्षण
जब आरबीआई ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक शाखा के चेस्ट करेंसी का निरीक्षण किया, तो उसमें 14 लाख 74 हजार 500 अधिकतम और 10 लाख रुपए न्यूनतम होने की रिपोर्ट दी गई थी। इसके साथ ही 10 रुपये के 79 बंडल और 20 रुपये के 49 बंडल खराब होने की जानकारी दी गई थी। सूत्रों की माने उसके एक बाद जब दोबारा गिनती कराई गई तो उसमें पता चला कि 42 लाख रुपये के नोट सड़ गए हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-दुर्गाभाभी द्वारा संस्थापित विद्यालय हाल देख दंग रह जाएंगे आप…
ये भी पढ़ें-AAP पर लगा बड़ा आरोप, 56 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने ECI को लिखा पत्र, की ये मांग