जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्द्धशतक और वानिंदू हसरंगा (36) की विस्फोटक पारी के बाद वानिंदु हसारंंगा की घूमती हुई गेंदों के बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में रविवार को 23 रन से हराकर छठीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेटपर 170/6 रन बनाकर पाकिस्तान की शुरुआत मिले ऐज को अंत में कमजोर कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 41 गेंद में नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 36 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और इसका ये फैसला सही साबित होता नजर आ रहा था क्योंकि उसकी आधी टीम 58 रन पर पावेलियन लौट चुकी थी लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे के सहारे अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये, जबकि राजपक्षे ने 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन की नाबाद पारी खेली।
हसरंगा के आउट होने के बाद राजपक्षे ने चमिका करुणारत्ने (14 नाबाद) के साथ सातवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े और 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाते हुए टीम को 20 ओवर में 170/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में बाबर के रूप में बड़ा झटका लगा। टीम ने चौथे ओवर में कप्तान बाबर आजम और फखर जमां के विकेट के बाद पाकिस्तान की टीम एक दम से बैकफुट पर चली गई। इफ्तिखार 31 गेंद में 32 रन बनाकर पॉवेलियन लौटे जबकि मोहम्मद नवाज 6 रन का योगदान दे सके।