Sunday - 10 November 2024 - 1:40 PM

लखनऊ में मेन्स टेनिस 1 लाख प्राइज मनी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 

जुबिली स्पेशल डेस्क

जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जिले में अंतररास्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम का सपना साकार होगा। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस दिशा में तेजी से कम कर रही है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल  नवनीत सहगल ने आज उन्नड टेनिस एकेडमी लखनऊ में mens ओपन एक लाख टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंम्भ करते हुए दी।

सात दिन तक चलने वाले इस टेनिस टूर्नामेंट में देश भर के 84 रास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इनमें आल इंडिया रैंक 9 ,15 ,36 खिलाड़ी सहित तमिल नाडु तेलंगना बंगाल देहली पंजाब हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

कर्यक्रम में श्री नवनीत सहगल के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडो अमेरिकन चैम्बर एयर इंडो कनाडा कमर्स चैम्बर के अध्य्क्ष श्री मुकेश बहादुर सिंह पुनीत अग्रवाल सेकेरेट्री UPTA, कर्नल GK चतुर्वेदी, उपद्यक्ष UPTA, लखनऊ कॉलेक्टरेट कमर्चारी संघ के अध्य्क्ष नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

इस अवसर पर मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अथिति नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि राज्य में अंतररास्ट्रीय स्तर के प्लेयर्स की ट्रेनिगं के विष स्तरीय इंतजाम किए जाए।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य अतिथि ने प् कहा कि खेलो ओर खेल संघों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहे है ।   मुख्यमंत्री   के स्प्ष्ट निर्देश दिए है । कि प्रत्येक जिले में खेल परिसरों का विकास किया जाए , यही नही आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को अंतररष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोचेस से ट्रेंनिग दिलवाए जाने के भी इंतजाम किए जा रहे है। उन्नड अकेडमी के निदेशक गोविंद मौर्या और टेनिस के अंतरष्ट्रीय मान्यता प्राप्त रेफरी समित केसरी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com