Thursday - 7 November 2024 - 11:48 AM

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II ने 96 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने दुनिया को अलविदा कहा दिया है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनकी  उम्र  96 वर्ष की थीं।

एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं। इतना ही नहीं उनका शासन 70 साल रहा। बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज दोपहर बाल्मोरल में महारानी का निधन हो गया। किंग और क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे। वे कल लंदन लौटेंगे।

बीबीसी ने इस पूरी खबर पर जानकारी देते हुए बताया है कि एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।

एक नज़र

  • क्वीन एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को  हुआ था
  • उस time ब्रिटेन में किंग जॉर्ज पंचम का राज था
  • एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के king बने थे
  • क्वीन एलिज़ाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था
  • साल 1947 में जब भारत अपनी आजादी की तैयारियों में जुटा था
  • उसी वक्त एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी हुई थी

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ । मोदी ने लिखा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा रखूंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com