लखनऊ। शहर की उम्दा 16 टीमें पूर्व विधान परिषद सदस्य अधीर दुबे स्मारक प्रथम कॉरपोरेट कप आमंत्रण टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।
कॉरपोरेट वेटरन क्लब लखनऊ (सीवीसीएल) व अधीर दुबे फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत 25 सितंबर से होगी।
इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव शैलेंद्र सिंह अस्थाना ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को चार पूलों में बांटा जाएगा। इसके साथ ही लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के मैच शनिवार, रविवार एवं अवकाश के दिनों मे खेले जाएंगे।
सीवीसीएल के अध्यक्ष परमजीत सिंह जग्गी ने बताया कि पूल ए में कॉरपोरेट की चार टीमें और पूल बी में आफिसेस की चार टीमें होंगी। पूल सी में मीडिया की एक टीम, व्यापारियों की एक टीम एवं कारपोरेट की दो टीमें होंगी।
पूल डी में बैंकों की चार टीमें होंगी। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई बाहरी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते हैं। हालांकि हर टीम चाहे तो दो-दो 30 प्लस और 35 प्लस टीम के खिलाड़ी अपनी टीम में खेला सकते हैं। प्रतियोगिता के मैच उत्तर रेलवे स्टेडियम और पंडित रास बिहारी स्टेडियम पर खेले जाएंगे।