जुबिली न्यूज डेस्क
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस बुधवार, 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरान पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक लोगों से संपर्क बढ़ाएंगे। दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के श्रीपेरंबदूर स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।
यात्रा से जुड़ेंगे आनंद शर्मा
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा भी पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब जम्मू-कश्मीर जाते हुए रास्ते में यह गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से गुजरेगी, तो वह इसका हिस्सा बनेंगे।
राहुल गांधी ने पिता को किया याद
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि नफरत और बंटवारे की राजनीति में पिता को खो दिया, ‘मैं इसमें अपने देश को भी नहीं खोऊंगा।’ उन्होंने लिखा, ‘प्यार नफरत को हरा देगा। उम्मीद डर को हराएगी। साथ मिलकर हम सभी जीतेंगे।’
शाम 4 बजे शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
खबर है कि शाम 4 बजे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज होगा। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-UP : 17 OBC जातियों को लेकर CM योगी चल सकते हैं बड़ा दांव
150 दिनों तक चलेगी 3500 किमी की यात्रा
कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे से पार्टी की 3,500 किलोमीटर लंबी 150 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत होगी, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने यात्रा को स्वतंत्र भारत में अब तक किए गए अभूतपूर्व जन संपर्क कार्यक्रम के रूप में पेश किया है।
ये भी पढ़ें-आनंद शर्मा बनेंगे ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का हिस्सा, ट्वीट कर दी जानकारी