लखनऊ। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रुप में इंजी।
अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि – “अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्र चित्त रहने से ही सफलता मिलती है।”
उक्त प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर – 14 में अनुष्का यादव, अंडर-17 में सानिया कनौजिया, तथा अंडर-19 में सुजाता यादव विजेता रही। सभी छात्राएं एस. एम. पब्लिक स्कूल की थी इसी क्रम में बालक वर्ग में अंडर 14 में प्रथम स्थान – यशवीर गौतम, द्वितीय स्थान – योगेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान अयाज खान, अंडर-17 में प्रथम स्थान – तौफीक खान द्वितीय स्थान लव मौर्या एवं तृतीय स्थान पर ऋषि कुमार रहे।
इसी क्रम में अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य रावत, द्वितीय स्थान पर भास्कर मौर्य एवं तृतीय स्थान पर शिवम कुमार रहे। बालक वर्ग में सभी विजेता खिलाड़ी *बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी लखनऊ के थे।
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी 10 सितंबर 2022 से रायबरेली में होने वाली मंडलीय माध्यमिक विद्यालय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमोद शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोमेन्ट बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ राजकुमार सिंह, सुनील कुमार, दीपक, अरविंद कुमार, नीरज, ममता सिंह, अंकुर, यशवेंद्र, प्रतिभा यादव, तनिष्का एवं हिमांशु शुक्ला उपस्थित थे।