Tuesday - 29 October 2024 - 12:27 PM

कायस्थ विकास परिषद का शिक्षक सम्मान समारोह

गोरखपुर । कायस्थ विकास परिषद का शिक्षक सम्मान समारोह आज कायस्थ विकास परिषद के बैनर तले स्वर्गीय उमेश चंद श्रीवास्तव शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति इन होटल में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ आर सी श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष गणित विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर निरंकार लाल ने किया ।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा जी पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  राहुल श्रीवास्तव  डॉ एके वर्मा जी श्रीमती प्रगति श्रीवास्तव जी डॉक्टर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव  अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे ।

समारोह में डॉ राहुल श्रीवास्तव अध्यक्ष अर्थशास्त्र सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर डॉ मनीष श्रीवास्तव कॉमर्स विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व श्रीमती रिचा श्रीवास्तव सतीश कुमार श्रीवास्तव अनुज कुमार श्रीवास्तव को शिक्षक श्री सम्मान दिया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा प्रलयकारी होती है उसे सकारात्मक दिशा में लगाना ही उचित होगा आज हम सब शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं । वह इस बात का प्रमाण है कि भारत की परंपरा संस्कृति हमेशा से लोगों को जोड़ने की रही है और इसीलिए हम आज भी अपनी संस्कृति को जोड़कर रखने में विश्वास रखे हुए हैं।

इस अवसर पर सुमन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष अमरेंद्र सिन्हा , महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गोरखपुर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव , महानगर महासचिव महिला प्रकोष्ठ मीना श्रीवास्तव ,महानगर अध्यक्ष प्रदुम श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव ,प्रशांत वर्मा ,सुशील वर्मा , दिग्विजय श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव ,अश्वनी श्रीवास्त , संतोष श्रीवास्तव  अष्टभुजा श्रीवास्तव ,विपिन श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव , निशांत श्रीवास्तव,  राहुल श्रीवास्तव , बबीता श्रीवास्तव , कांत श्रीवास्तव,रचित श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव  नितिन श्रीवास्तव,सहित कायस्थ विकास परिषद के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com