लखनऊ। यूपी के साइकिलिस्ट 53 वर्षीय यशेश व्यास ने गत 7 से 12 अगस्त तक आयोजित लंदन-एडिनबर्ग-लंदन (एलईएल)-2022 लांग डिस्टेंस साइकिलिंग रेस में प्रतिभाग किया। पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के सदस्य व पेशे से आर्किटेक्ट यशेश व्यास ने इस अवधि में 1540 किमी साइकिल चलाई।
विश्व की दूसरी सबसे लंबी दूरी की साइकिल रेस में हिस्सा लेने वाले यूपी के पहले साइकिलिस्ट यशेश व्यास का इस रेस में प्रतिभाग करने के बाद लखनऊ आगमन पर पीसीए की टीम ने चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस अवसर पर पीसीए के सचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने यशेश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में प्रतिभाग किया। यहां तक कि दुर्घटना में घायल होने के बाद रूके भी नहीं। इसके लिए उन्हें बधाई।
इस अवसर पर उपस्थित पीसीए के सदस्यों ने भी यशेश को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मनोज सिंह, रमेश चंद्र, संदीप सिंह, संदीप जोशी, डॉ प्रभात रंजन, डॉक्टर सेकिया एवं संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इस दौरान यशेश ने इस दुर्गम रेस में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने का श्रेय अपनी पत्नी विभूति और परिवार के सदस्यों, अपने कोच और संरक्षक मितेन, एचओडी और सह-साइकिलिस्टों को दिया। यशेश ने दुर्घटना में चोटिल होने के बावजूद रेस छोड़ी नहीं और उसे 148 घंटे में पूरा किया।
बताते चले कि एलईएल इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के प्रतिष्ठित राजधानी शहरों के बीच यूनाइटेड किंगडम में 1540 किमी की स्व-समर्थित साइकिल रेस है और यह हर चार साल में एक बार होता है। इस साइकिल रेस को प्रतिभागी को 128 घंटा 20 मिनट के निर्धारित समय में पूरा करना होता है।