Wednesday - 30 October 2024 - 9:43 AM

PM किसान योजना में बड़ी धांधली, हजम कर गए करोड़ों रुपये, जानें पूरा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के प्रयागराज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. लाभार्थियों की जांच पड़ताल में हजारों ऐसे लाभार्थी मिले हैं जिनका संबंधित गांवों में कोई अता-पता ही नहीं है. करीब 53 ऐसे लाभार्थी भी हैं, जिनके पिता या पति का एक ही नाम दर्ज है. इसके साथ ही 51 हजार लाभार्थी योजना में डाटा मिसमैच होने के चलते पहले ही बाहर हो गए हैं. जिसके बाद लाभार्थियों के कराये जा रहे भूलेख सत्यापन के दौरान सामने आ रहीं अनियमितताओं से पूरी योजना को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

भूलेख सत्यापन में बड़ी संख्या में ऐसे किसान भी मिले हैं, जिनके नाम पर सम्मान निधि के दो या इससे अधिक खाते मौजूद हैं. ये लोग भी रिकॉर्ड में दर्ज पते पर ये मिले ही नहीं.अब ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

प्रयागराज में 6 लाख 45 हजार किसान को मिला लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद कृषि विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भूलेख का सत्यापन कराया जा रहा है. उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार के मुताबिक प्रयागराज जिले में 6 लाख 45 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने योजना में किसी भी अनियमितता या फिर धांधली की बात से साफ तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का पोर्टल से 6 लाख 96 हजार लाभार्थियों का मिला है.

सत्यापन का काम जारी

बता दे कि एक सफल रजिस्ट्रेशन के डाटा पर ही उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है. उपनिदेशक ने कहा है कि ऐसे कई मामले जरुर सामने आये हैं. उन्होंने कहा है कि फिलहाल सत्यापन का काम चल रहा है और सत्यापन के पूरे होने के बाद ही इस बाद का पता चलेगा कि कितने डुप्लीकेट लोग योजना का लाभ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ED का एक्शन, रेजरपे, पेटीएम, कैशफ्री के ठिकानों पर छापेमारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com