Wednesday - 30 October 2024 - 5:59 AM

बाढ़ में CM योगी का रेड कार्पेट वेलकम, विपक्ष ने जमकर साधा निशाना

जुबिली न्यूज डेस्क

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाढ़ का दौरा करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. नाव से उतरने के बाद सीएम को अस्सी घाट तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रेड कार्पेट बिछाया था. कार्पेट वेलकम को लेकर विपक्षी पार्टियां सीएम योगी को निशाना साधते बीजेपी सरकार को घेर रही हैं. गौरतलब है कि रेड कार्पेट करीब 50 फीट लंबा था. इस मुद्दे को लेकर काशी के प्रबुद्ध नागरिकों और विपक्षी दलों ने योगी पर निशाना साधा है।

पूर्वांचल में गंगा के उफान के चलते बनारस शहर के सभी तटवर्ती इलाके और कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं। गंगा में उफान के चलते चंदौली, गाजीपुर और बलिया जिलों में त्राहिमाम की स्थिति है। जिन लोगों के घर बाढ़ में घिर गए हैं, वे काफी मुश्किल में हैं। बनारस शहर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे पालीथिन डालकर किसी तरह से जीवन-यापन कर रहे हैं। बाढ़ का जायजा लेने बुधवार को पूर्वांचल के दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पहले गाजीपुर और चंदौली का हवाई सर्वे किया। इसके बाद हालात का जायजा लेने के बाद वाराणसी पहुंचे। पानी ज्यादा होने की वजह से प्रशासनिक स्तर पर यहां एक रैंप तैयार किया गया था, जिस पर रेड कारपेट बिछाया गया था। बाढ़ पीड़ितों के कैंप में भी रेड कारपेट की व्यवस्था की गई थी।

वायरल हुआ ”रेड कारपेट वेलकम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा बलों के घेरे में लाल कारपेट से जाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री के वेलकम के लिए करीब 50 फीट लंबा रेड कारपेट बिछाया गया था। इस बात पर सिर्फ बनारस ही नहीं, देश भर में हंगामा मच गया है।

विपक्षी दलों ने किया योगी पर वार

बाढ़ राहत के नाम पर वीआईपी कल्चर को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश कर रहा है। तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी (टीआरएस) के सोशल मीडिया कन्विनर वाई. सतीश रेड्डी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस कदम को बाढ़ पीड़ित इलाकों में डूबी जनता के साथ मजाक करार दिया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, ” बाढ़ निरीक्षण के लिए आए योगी सीएम का रेड कारपेट पर स्वागत ! यही है डबल इंजन वाली सोच।” इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी भी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। सपा के ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है, ”रेड कार्पेट प्लेटफार्म बनवाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीएम योगी निरीक्षण कर रहे हैं। ये बाढ़ प्रभावितों से मिलने और उन्हें राहत देने जा रहे हैं या फोटोबाजी और पर्यटन का प्रदर्शन किया जा रहा। यह बाढ़ प्रभावितों का मजाक है।

ये भी पढ़ें-जानें हाई कोर्ट ने क्यों कहा- शादी ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो की संस्कृति’ से प्रभावित

बाढ़ पीड़ितों का दुखड़ा सुनने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रेड कार्पेट वेलकम पर प्रशासन ने प्रवक्ता ने सफाई दी है। कहा है,  “अस्सी घाट के जिस इलाके में रेड कारपेट बिछाई गई थी, वहां पानी इतना कम था कि बोट नहीं आ सकती थी। लिहाजा, मुख्यमंत्री को थोड़ा आगे यानी कि जहां से पानी ज्यादा था, वहां से बोट में सवार होना पड़ा। एहतियातन, यह कदम उठाया गया था।” बाढ़ राहत शिविरों में रेड कारपेट बिछाए जाने पर प्रशासन की ओर से कोई सफाई पेश नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! UP की बेटी अमेरिका में लड़ेंगी चुनाव

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com