जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है।
दरअसल छपरा में एक मेले में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान जमकर डांस हुआ और भीड़ में शामिल एक युवक ने बार बालाओं से Kiss यानी चुंबन की डिमांड कर दी। इसके बाद वहां पर जमकर बवाल शुरू हो गया। इतना ही नहीं आयोजकों ने युवक को जमकर पीटा। मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस आयोजन का उद्घाटन स्थानीय तरैया विधायक जनक सिंह ने किया था। उद्घाटन के बाद जब विधायक सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम स्थल से निकल गए तो मंच पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम रखा गया।
इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. मंच पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-टिकटॉक स्टार की मौत से पहले क्या हुआ? चश्मदीद ने खोला राज
ये भी पढ़ें-शहनाज गिल ने गाया ये गाना, तो फैंस के आए ऐसे रिएक्शन
बिहार के छपरा में डांसर से चुम्मा माँगने के विवाद में जमकर हुई मारपीट।https://t.co/Mg2V1qyLrg pic.twitter.com/xd2Qs3udMF
— Munmun Sahani (@MunmunSahani) August 29, 2022