जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। दरअसल
बेसबॉल मैच के दौरान एक कपल ने स्टेडियम में ही शर्मनाक काम करते नजर आये। इतना ही नहीं अब दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो आरोप है कि अमेरिका में एक स्टेडियम के स्टैंड में ये कपल सेक्स एक्ट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें-टिकटॉक स्टार की मौत से पहले क्या हुआ? चश्मदीद ने खोला राज
ये भी पढ़ें-शहनाज गिल ने गाया ये गाना, तो फैंस के आए ऐसे रिएक्शन
वहीं दोनों की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए भी देर नहीं लगी है। ओकलैंड एथलेटिक्स और सिएटल मेरिनर्स के बीच बेसबॉल का मुकाबला चल रहा था तभी स्टैंड के एक कोने पर कपल बैठा और इस तरह का शर्मनाक काम कर रहा था।
सोशल मीडिया पर 5 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग लगातार देख रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि सामने वाले स्टैंड से किसी ने कपल का वीडियो बनाया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।