Tuesday - 29 October 2024 - 1:47 AM

अमेरिका में साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का विरोध, हो रही वीज़ा रद्द करने की मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

बाबरी मस्जिद तोड़ने के मामले में आरोपी रहीं और मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषणों के लिए कुख्यात साध्वी ऋतंभरा को अमेरिका में प्रवचन के लिए बुलाये जाने पर इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने जमकर विरोध जताया है.अमेरिका के इस सबसे बड़े एडवोकेसी संगठन के अध्यक्ष सैयद अली ने इसे अमेरिका में हिंदुत्ववादी जहर फैलाने के आरएसएस प्रोजेक्ट का हिस्सा बताते हुए अमेरिकी विदेश विभाग से ऋतंभरा का वीजा तुरंत रद्द करने की मांग की है.

30 और 31 साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का आयोजन

बता दे कि साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का आयोजन 30 और 31 अगस्त को जॉर्जिया के नॉरक्रास स्थित एक मॉल में है. IAMC के अध्यक्ष सैयद अली ने कहा कि अमेरिका में भारत से आये हिंदू और मुसलमान शांति से रहते हैं. दोनों समुदाय एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं. ऐसा लगता है आरएसएस को यह मेल-मिलाप पसंद नहीं आ रहा है, इसीलिए एक डिज़ायन के तहत पहले न्यू जर्सी में योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ बुल्डोज़र परेड निकाली गयी और अब ऋतंभरा को प्रवचन देने के लिए बुलाया गया है. योगी आदित्यनाथ और ऋतंभरा दोनों भारत में मुस्लिमों से नफ़रत के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत में चल रहे अपने नफ़रती प्रोजेक्ट की आँच अमेरिका तक पहुँचाना चाहता है, जिसे अमेरिकी सरकार को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए.

वीज़ा रद्द करने की मांग की

सैयद अली ने आगे कहा कि संत का भेष धर लेने से कोई संत नहीं हो जाता. संत-महात्माओं का प्रवचन लोगों में प्यार और शांति का भाव भरते हैं, लेकिन ऋतंभरा के तमाम वीडियो बताते हैं कि उसने सिर्फ़ मुस्लिमों और ईसाईयों के ख़िलाफ़ घृणा फैलाई है. जब बाबरी मस्जिद तोड़ने के लिए आरएसएस के लोग पूरे भारत में अभियान चला रहे थे तो ऋतंभरा के ज़हरीले भाषणों के कैसेट शहर-शहर बजाये जा रहे थे ताकि दंगा भड़के. यूट्यूब में वो वीडियो अभी भी मौजूद है जिसमें वह क़ानून की परवाह न करते हुए अयोध्या में बाबरी मस्जिद तोड़ने की बात साफ़तौर पर कह रही है. अली ने कहा, ”क्या ऐसी महिला का न्याय, स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों के नागरिक और मानवाधिकार की गारंटी करने वाले देश अमेरिका में स्वागत होना चाहिए? अमेरिकी विदेश विभाग को बिना देर किये इसका वीज़ा रद्द कर देना चाहिए और प्रवचन के आयोजकों की जाँच करानी चाहिए.”

ये भी पढ़ें-शहनाज गिल ने गाया ये गाना, तो फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

सैयद अली ने बताया कि सीबीआई ने जिन 32 लोगों को बाबरी मस्जिद तोड़ने का दोषी बताया था उसमें ऋतंभरा का भी नाम था, लेकिन मोदी राज में अदालतें पूरी तरह आरएसएस की गिरफ़्त में हैं, ये हिंदुओं में मुस्लिम और ईसाई विरोधी ज़हर फैलाने के आरएसएस के प्रोजेक्ट का हिस्सा है. पिछले दिनों इसने हरिद्वार की धर्मसंसद में साफ़ कहा था कि हिंदू चार बच्चे पैदा करें और दो आरएसएस को दे दें! पूरी दुनिया जानती है कि आरएसएस एक फ़ासिस्ट संगठन है जो मुसलमानों और ईसाईयों के ख़िलाफ़ युद्ध चला रहा है. ऋतंभरा इसी फ़ासिस्ट सेना को मज़बूत बनाने की अपील कर रही हैं.

अमेरिका की शांति और सद्भाव भंग करने की साज़िश

सैयद अली ने कहा कि ऐसी नफ़रती महिला का स्वागत और उसके प्रवचन की तैयारी में जुटे लोगों की ख़ासतौर पर जाँच की जानी चाहिए. यह धार्मिक आयोजन की आड़ में अमेरिका की शांति और सद्भाव भंग करने की साज़िश है. बुल्डोज़र रैली के बाद ऋतंभरा का प्रवचन सिर्फ़ मुसलमानों के लिए नहीं, अमेरिका में रह रहे उन तमाम हिंदुओं के लिए भी ख़तरे की घंटी है.अली ने उम्मीद जतायी कि अमेरिकी सरकार अपने देश में बढ़ रहे आरएसएस के इस अभियान पर तवज्जो देगी और विदेश विभाग ऋतंभरा का वीज़ा तत्काल रद्द करेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली और असम के सीएम में छिड़ा ट्विटर वॉर, पढ़ें किसने क्या कहा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com