जुबिली न्यूज डेस्क
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर अलग-अलग रिव्यूज देखने को मिल रहा है। फिल्म अपने उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग कुछ खास नहीं रही। वहीं क्रिटिक्स और लोगों से भी इसे खास रिव्यूज नहीं मिले हैं। इस बीच विजय देवरकोंडा का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। यह ट्वीट फिल्म पर काफी भारी पड़ी है।
ओवरकॉन्फिडेंट बताकर किया ट्रोल
देवरकोंडा ने ट्वीट में कहा था कि फिल्म थिएटर्स में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी। दरअसल एक पोस्ट था कि फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने के लिए 200 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है, जिसे ठुकरा दिया गया था। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खराब रिस्पॉन्स देखकर लोग विजय को ओवरकॉन्फिडेंट बताकर ट्रोल कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट थे विजय
बताया जा रहा है कि फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग तो मिली लेकिन बाद में रफ्तार धीमी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन कुल 21-23 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म देखने हिंदी दर्शकों की कुछ खास भीड़ नहीं जुट सकी।
ये भी पढ़ें-मसाज पार्लर में दरोगा ने पकड़ा लड़की का हाथ और फिर जो हुआ उसके बाद
मूवी क्रिटिक ने बताया टैलेंट की बर्बादी
रिपोर्ट थी कि कि लाइगर को डायरेक्ट ओटीटी पर हर भाषा में रिलीज करने के लिए 200 करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं। मेकर्स ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। विजय ने इस रिपोर्ट को ट्वीट करके लिखा था, यह बहुत कम है, मैं थिएटर्स में और ज्यादा करूंगा। अब विजय का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें लोगों ने उन्हें ओवरकॉन्फिडेंट बताया है। मूवीक्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, लाइगर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती…टैलेंट, रिसोर्स और मौके की एकदम बर्बादी है। विजय देवरकोंडा हिंदी फिल्मों में इससे बेहतर लॉन्च के योग्य हैं।
ये भी पढ़ें-शादी का माहौल मातम में बदला, एक ही घर के 5 लोगों की मौत